वर्ष 2025 तक टी. बी. मुक्त भारत का संकल्प जनभागीदारी से सम्भव: प्रधानमंत्री मोदी - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Friday, March 24, 2023

वर्ष 2025 तक टी. बी. मुक्त भारत का संकल्प जनभागीदारी से सम्भव: प्रधानमंत्री मोदी



 राज्यपाल श्री हरिचंदन वन वर्ल्ड टी. बी. सम्मेलन में वर्चुअल रूप से शामिल हुए

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में ‘वन वर्ल्ड  टी. बी. सम्मेलन‘ में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर टी. बी. मुक्त भारत अभियान के तहत नई पहल कार्यक्रम की शुरूआत की गई और राज्यों और जिला स्तर के अधिकारियों को टी. बी. मुक्त भारत अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया है। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ केे राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन सहित सभी राज्यों के राज्यपाल एवं स्वास्थ्य मंत्री भी वर्चुअल तरीके से जुडे़। 
   इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वसुधैव कुटुम्बकम की अवधारणा को भारत फलीभूत कर रहा है। भारत ने 2025 तक टी. बी. मुक्ति करने का संकल्प लिया है जो जनभागीदारी से ही सम्भव होगा। पूरे विश्व मेें 2030 तक टी. बी. से मुक्ती का लक्ष्य रखा गया है जबकि भारत ने इससे पांच साल पूर्व ही टी. बी. समाप्ति का प्रण लिया है। श्री मोदी जी ने कहा कि टी. बी. हारेगा और देश जीतेगा। यह प्रयास सबके समन्वय से पूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि हम आने वाली पीढ़ियों को टी. बी. से मुक्त भारत की सौगात देंगे। भारत में 10 लाख टी. बी. मरीजों को निक्षय मित्र ने गोद लिया है और वे उनके पोषण एवं दवाइयों  का ध्यान रख रहे हैं। भारत सरकार द्वारा टी. बी. मरीजों को सीधे उनके खाते में राशि पहुंचाई जा रही हैं। टी. बी. उन्मूलन के लिए आधुनिक डाटा साइंस का भी उपयोग किया जा रहा है। टी. बी की 80 प्रतिशत दवा भारत में ही बनती है। 
       इस अवसर पर स्टॉप टी. बी. संस्था की कार्यकारी निदेशक सुश्री लुसिका डीटी, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुख मांडवीया सहित अनेक देशों के प्रतिनिधि एवं राज्यों के प्रतिनिधित्व उपस्थित थे। 

Post Bottom Ad