धमतरी04/10/2025:- जिले के मगरलोड थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत छीपली के आश्रित ग्राम लूगे में बीते रात करीब 9 बजे दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है।
इस घटना में एक व्यक्ति को गंभीर चोट आई है जिसके सर में गंभीर चोट आने के कारण समुचित इलाज के लिए जिला हॉस्पिटल धमतरी भेजा गया है।
मामले में पहुंची सिहावा विधायक
इस मामले में स्वयं सिहावा विधायक अंबिका मरकाम पहुंचकर पुलिस प्रशासन को निष्पक्ष जांच कर दोषियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की मांग किए हैं।
किया कहते है ग्रामीण
ग्रामीणों से पूछताछ में बताया कि एक गांव के लड़के ने गांव के देवी शीतला के बैरक को चुराने को लेकर सोशल मीडिया में कमेंट किया था विवाद वहीं से शुरू हुआ।
पूरी मामला को लेकर पुलिस प्रशासन जांच कर आगे की कारवाही में लगी हुई है।
