मुकेश साहू बने कुरूद अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष इतिहास में पहली बार 14 वोटो से विजय हुवे यह प्रत्यासी
धनेश्वर बंटी सिन्हा
धमतरी/छत्तीसगढ़: -अधिवक्ता संघ कुरूद के निर्वाचन हेतु नियुक्त निर्वाचन अधिकारी बी डी साहू से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 12/04/23 को
कुरूद अधिवक्ता संघ का चुनाव हुआ। 11बजे से 3:00 बजे तक मतगणना चला,जिसमें कुल 72 वकीलों ने अपना अपना मतदान किए।
ज्ञात हो कि कुरूद अधिवक्ता संघ के चुनाव में पहली बार सारी पदों में निर्विरोध और अध्यक्ष पद को लेकर मुकेश साहू एवं रमेश पांडे के बीच चुनावी कशमकश की लड़ाई चल रही थी।
इस चुनावी रण में मुकेश साहू को 43 एवं रमेश पांडे को 29 वोट मिले। कुरूद अधिवक्ता संघ में ऐसा पहली बार हुआ है की अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मुकेश साहू 14 वोटों से विजय प्राप्त किए हैं।
वही उपाध्यक्ष पद हेतु नरेश डिंगरे, सचिव पद हेतु मोहेंद्र चंद्राकर, सहसचिव पद हेतु श्याम शंकर चंद्राकर , कोषाध्यक्ष पद हेतु यशवंत कुमार साहू, सांस्कृतिक एवम क्रीड़ा सचिव हेतु हेमन्त निर्मलकर निर्विरोध चुने गए।
