हसदा हाँस्पिटल से निशुल्क मोतियाबिन्द आपरेशन हेतु धमतरी भेजे गए मरीज
धमतरी:- 10 अप्रैल को मगरलोड ब्लाक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसदा के नेत्र रोग विभाग से नेत्र चिकित्सा सहायक अधिकारी देवेंद्र कुमार साहू द्वारा मोतियाबिंद से ग्रसित मरीजों का चयन कर मोतियाबिन्द ऑपरेशन हेतु धमतरी जिला चिकित्सालय भेजा गया जिसमें से कुल 10 मरीज ग्राम खिसोरा, डूमरपाली ,कपालफोड़ी , गाड़ाडीह दुधवारा से है।
डी के साहू द्वारा लगातार नेत्र जांच संबंधी शिविर लगाकर आंखों के बचाव एवं उपचार हेतु अपने क्षेत्र में सुविधा दिया जा रहा है।
साहू ने बताया कि मोतियाबिंद कोई बीमारी नहीं है यह तो उम्र के पड़ाव के हिसाब से सभी को होता है जिसका इलाज मोतियाबिंद शल्य चिकित्सा के द्वारा समय रहते करा लेने से आंख की रोशनी वापस आ जाती हैं यह ऑपरेशन धमतरी जिला चिकित्सालय में निःशुल्क किया जाता है।
पी एच सी हसदा स्टाफ से हुनेंद्र कुमार साहू ग्रामीण चिकित्सा सहायक, फार्मासिस्ट ह्यूमन साहू , आर एच ओ पुरुष हरीशंकर साहू लेखराम साहू सी एच ओ रितेश साहू , आर एच ओ महिला रूखमणी साहू,वोमेश्वरी साहू, सावित्री नामदेव
लैब टेक्नोलॉजिस्ट गार्गी शंकर सेन, कनिष्ठ सहायक कल्पना साहू, जगदीश साहू सरपंच हसदा,नंदनी साहू ,वार्ड ब्याय शिव कुमार यादव डूमरपाली मितानिन नारायणी साहू का विशेष सहयोग रहा।
