ब्रेकिंग:- धमतरी में बागेश्वर धाम सरकार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंचे कलार समाज
धमतरी/धनेश्वर बंटी सिन्हा
धमतरी कलार समाज ने कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री द्वारा जानबूझकर कलार समाज के ईष्ट देव भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन का अपमान और उनके चरित्र को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया है।
जिस पर कलार युवा मंच द्वारा कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के ऊपर कार्यवाही की मांग को लेकर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में शिकायत लेटर दिए है।
जिसमें प्रमुखरूप से अभिमन्यु सिन्हा प्रदेश पूर्व महामंत्री कलार समाज,गीत राम सिन्हा, राजीव सिन्हा,मोनू सिन्हा,भूषण सिन्हा, टिकेन्द्र सिन्हा,नोमेश सिन्हा,प्रीतम सिन्हा,सुदीप सिन्हा,भास्कर सिन्हा आदि समाज के युवा साथी उपस्थित थे।
