समाज के विकास के लिए सभी लोगो मे समानता का भाव लाना जरूरी- विभा पटेल - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Wednesday, April 26, 2023

समाज के विकास के लिए सभी लोगो मे समानता का भाव लाना जरूरी- विभा पटेल


 समाज के विकास के लिए सभी लोगो मे समानता का भाव लाना जरूरी- विभा पटेल 


धनेश्वर बंटी सिन्हा



बालोद/डौंडी लोहारा   -- समाज के किसी भी सदस्य पर परेशानी आने पर पूरे समाज को उसके साथ खड़ा होना चाहिए तभी हमारे समाज के सभी सदस्य को सामाजिक रूप से मजबूती मिल पायेगा।और हमारा समाज विकास की दिशा में  मजबूती से आगे बढ़ पायेगा।

उक्त बातें पूर्व महापौर तथा मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की प्रदेशाध्यक्ष विभा पटेल ने छत्तीसगढ़ किराड़ समाज के वार्षिक सम्मेलन  में मुख्यअतिथि की आसंदी से व्यक्त किया।


छत्तीसगढ़ किराड़ समाज के वार्षिक सम्मेलन  दो सत्रों में सम्पन्न हुआ ।पहले सत्र में सामाजिक खेलकूद के अलावा अनेक गतिविधियां सम्पन्न हुई।तदोपरांत द्वितीय सत्र में मंचीय कार्यक्रम में वार्षिक सम्मेलन में आये सभी अतिथियों को मंचस्थ कर स्वागत एवम सम्मान किया गया।मंचीय कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के तैल चित्र पर पूजार्चना तथा दीप प्रज्जवलन कर किया गया।मंच पर उपस्थित अतिथियों में मुख्यातिथि विभा पटेल ,

अध्यक्षता जयेश ठाकुर(प्रदेश अध्यक्ष ,किराड़ समाज), विशिष्ट अतिथि भुवनेश पटेल(चीफ इंजीनियर भोपाल ऊर्जा विकास निगम), कुलराज नरवरे ( अध्यक्ष ,बैतूल किराड़ समाज), दिलीप सूर्यवंशी( राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय किरार, धाकड़ सेना,एम.पी.ठाकुर( डीन, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय), के.के .ठाकुर( पूर्व अध्यक्ष छ. ग.किराड़ समाज) तथा विशेष अतिथि के रूप में हरि राम नरवरे (पूर्व अध्यक्ष किराड़ समाज ),  सुशील महादुले(कार्यपालन अभियंता विद्युत विभाग), अरविंद झाड़े(भिलाई), पुष्पेंद्र ठाकुर(फ़िल्म कलाकार), रामनारायण ठाकुर (डौंडी लोहारा), फूलचंद महादुले (बैतूल) तथा लखन लाल सूर्यवंशी (बैतूल ) मंचस्थ रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि विभा पटेल ने कहा कि समाज के प्रत्येक सदस्य का ध्यान समाज को रखना होगा ।सभी सदस्यों के सुख-दुख मव सहभागी बनकर हमे समाज के सभी सदस्यों में समानता का भाव पैदा करना होगा ।जब समाज के सभी लोगो मे समानता का भाव जागृत होगा तो समाज मे जागृति आएगी और समाज आगे बढ़ने लगेगा।हम सभी को समाज के विकास के लिए मिलकर समाज हित मे काम करना होगा ।आपस मे समन्वय बनाकर समाज को आगे ले जाना होगा। आपको जब भी मेरी आवश्यकता होगी मुझे याद करिएगा मैं आऊंगी और आपके काम मे सहयोगी बनने का प्रयास करूंगी।

कार्यक्रम में अध्यक्षीय उद्बोधन प्रदेश अध्यक्ष जयेश ठाकुर ने दिया।स्वागत उद्बोधन प्रदेश सचिव मुरलीधर सूर्यवंशी ने दिया।

अन्य अतिथियों में भुवनेश पटेल, कुलराज नरवरे ,

दिलीप सूर्यवंशी सहित अन्य अतिथियों ने भी समाज हित मे अपना-अपना उद्बोधन दिया।

कुलराज नरवरे अध्यक्ष , जिला किराड़ समाज  बैतूल द्वारा समाज की पत्रिका "सृजन" का सभी स्वजातीय बंधुओं को वितरण किया गया। जिसमें मध्य प्रदेश के सभी जिलों के सामाजिक परिवारिक जानकारी उपलब्ध है।

कार्यक्रम के प्रथम सत्र में सम्पन्न खेलकूद तथा अन्य गतिविधियों में 

कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता 

बालक बालिका वर्ग में विजेता

  प्रथम नियति ठाकुर ,द्वितीय  मुस्कान ठाकुर 

  तथा तृतीय  देवयांशी झापटे रही।इसी तरह  कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता(महिला वर्ग )  में 

  प्रथम दीपक  ठाकुर ,द्वितीय  माया ठाकुर तथा तृतीय  हर्षना राजपूत रही।इसी तरह . कुर्सी दौड़ (पुरूष वर्ग) में प्रथम  कृपाल सिंग राजपूत ,द्वितीय 

  मनोज ठाकुर तथा तृतीय  प्रवीण ठाकुर रहे।इसी तरह ताश पत्ती अम्ब्रेला  प्रतियोगिता 

बालक बालिका वर्ग में प्रथम  आद्विक राजपूत ,द्वितीय  तन्वी सूर्यवंशी तथा तृतीय  खुशेन्द्र एवं यश ठाकुर रहे।इसी तरह पुरुष वर्ग में प्रथम  डॉ राजकुमार झापटे ,द्वितीय अंश ठाकुर रहे।

Post Bottom Ad