जंगल में सजी थी जुवे की महफिल,साइबर सेल एवं केरेगांव पुलिस ने की छापेमारी,तीन बंडल ताश पत्ती 17 नग मोटरसाइकिल एवं नकदी रुपए के साथ आरोपी गिरफ्तार - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Wednesday, May 24, 2023

जंगल में सजी थी जुवे की महफिल,साइबर सेल एवं केरेगांव पुलिस ने की छापेमारी,तीन बंडल ताश पत्ती 17 नग मोटरसाइकिल एवं नकदी रुपए के साथ आरोपी गिरफ्तार


 जंगल में सजी थी जुवे की महफिल,साइबर सेल एवं केरेगांव पुलिस ने की छापेमारी,तीन बंडल ताश पत्ती 17 नग मोटरसाइकिल एवं नकदी रुपए के साथ आरोपी गिरफ्तार


धनेश्वर बंटी सिन्हा



धमतरी:- केरेगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सियादेही की जंगल में पंडाल लगाकर जुवा प्रेमी अपना महफिल सजाए थे।इधर साइबर सेल की टीम को मुखबीर से मिल गई सूचना।

सूचना प्राप्त होते ही साइबर सेल की टीम एवं केरेगांव पुलिस ने सियादेही के जंगल में छापा मारी की इस दौरान महफिल सजाकर 52 पत्ती का खेल खेल रहे आरोपी अक्षय कोर्राम निवासी शकरवार, रेनिस साहू ग्राम दर्री, राजू ध्रुव ग्राम करेठा, घनश्याम शकलेचा धमतरी, लक्ष्मण सागरवंशी धमतरी, संजय साहू धमतरी, विमल साहू ग्राम तेंदुकोना, नरेश साहू लिमतरा मिलकर सियादेही के जंगल में ताश पत्ती से काट पत्ती नामक जुआ पैसों के हार जीत का दाव लगाकर खेल रहे थे,जुआड़ियों के कब्जे से नकदी रकम 91520 रुपया, 03 बंडल ताश पत्ती, 01नग दरी, 08 नग मोबाइल, 17 नग मोटर सायकल, जुमला कीमती 836020=00 को जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा में लिया गया है, इस संपूर्ण कार्यवाही में सायबर सेल धमतरी तथा केरेगांव पुलिस की सराहनीय भूमिका रही।

Post Bottom Ad