श्री कान्हा हॉस्पिटल मगरलोड बना क्षेत्र वासियों के लिए वरदान, आयुष्मान कार्ड राशन कार्ड आधार कार्ड से संपूर्ण इलाज की सुविधा - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Sunday, May 21, 2023

श्री कान्हा हॉस्पिटल मगरलोड बना क्षेत्र वासियों के लिए वरदान, आयुष्मान कार्ड राशन कार्ड आधार कार्ड से संपूर्ण इलाज की सुविधा


 श्री कान्हा हॉस्पिटल मगरलोड बना क्षेत्र वासियों के लिए वरदान, आयुष्मान कार्ड राशन कार्ड आधार कार्ड से संपूर्ण इलाज की सुविधा



धनेश्वर बंटी सिन्हा



धमतरी/मगरलोड:- मगरलोड अंचल के लिए श्री कान्हा हॉस्पिटल वरदान साबित हो रहा है । जहां कठिन से कठिन सर्जरी एवं क्रिटिकल मरीज एवं आपात कालीन ट्रामा मरीजों को राहत मिल रहा है । वहीं बच्चों के टीकाकरण एवं प्रसूति के लिए ऑपरेशन की व्यवस्था मगरलोड  के लिए जीवनदायिनी साबित हो रही है । डॉ.भूपेंद्र सिंह हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर तोमेश श्रीमाली का मानना है, कि भगवान के बाद मां और डॉक्टर का स्थान होता है । क्योंकि मां जन्म देती है डॉक्टर उन्हें जीवन प्रदान करता है ।



श्री कान्हा हॉस्पिटल मगरलोड में कुछ ही माह में बीमारियों के लिए ऐसी ऐसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई कि- अब मरीज यहां से शहरों के हॉस्पिटल जाने से कतराने लगे हैं । क्योंकि जहां एक तरफ बड़े बड़े अस्पतालों में खर्चा बहुत , वही कम खर्चे में यह समस्त सुविधाएं श्री कान्हा हॉस्पिटल मगरलोड में उपलब्ध हो रही है।

उपलब्ध सुविधा: -हड्डी एवं नस संबंधित सभी बीमारियों का ऑपरेशन एवं इलाज, डिजिटल एक्सरे की सुविधा, C -A R M आधुनिक मशीन द्वारा सभी प्रकार के हड्डियों की जांच एवं ऑपरेशन, प्लास्टर फैक्चर ज्वाइंट एवं स्पाइन सर्जरी, जोड़ों की दर्द गठिया वात, जन्मजात पैरों का टेढ़ापन एवं विकृति, कमर एवं पीठ का दर्द हाथ एवं पैरों का सुन्नपन, हर्निया हाइड्रोसिल अपेंडिक्स गाल ब्लैडर स्टोन/ पथरी, शरीर में किसी भी प्रकार का गठन,पेट का ऑपरेशन, स्त्री रोग विभाग, नार्मल एवं सिजेरियन डिलीवरी, बच्चेदानी का ऑपरेशन, ओवेरियन टयूमर एवं सिस्ट, सभी प्रकार के इस्त्री रोग का ऑपरेशन एवं इलाज मेडिकल पैथोलॉजी ई सी जी एवं एंबुलेंस सेवा 24 घंटे श्री कान्हा हॉस्पिटल मगरलोड पर उपलब्ध होती है।

Post Bottom Ad