ब्रेकिंग:- रथयात्रा के भीड़ में गुम हो गया था 1 साल का बच्चा,धमतरी पुलिस के शक्ति टीम ने बिछड़े हुए बच्चे को मां बाप से मिलाया
धनेश्वर बंटी सिन्हा
धमतरी :- धमतरी पुलिस के शक्ति टीम ने रथयात्रा के दौरान बिछड़े हुए मासूम बच्चे को उसके माता पिता से मिलाया।
कोतवाली थाना अंतर्गत दानी टोला वार्ड से हरवंश साहू का 1 साल का मासूम बच्चा कुनाल साहू रथयात्रा के भीड़ के दौरान बिलाई माता गौशाला मैदान के पास छुट गया था।
वही शक्ति टीम ने मासूम बच्चे को रोते देखा तो शक्ति टीम महिला पुलिस द्वारा उसे लेकर पुलिस चौकी बिलाई माता पहुंचे जहां गुम बच्चे के परिजनों की तलाश में जुट गई।
इसी दौरान बच्चे की मॉ रोते रोते चौकी पहुंची जहाँ उनको बेटा कुनाल चौकी में मिला।
जिसे देख कर खुशी में रो पड़ी।
जहां गुम बच्चा कुनाल साहू को उसकी माता और पिता को सही सलामत सुपुर्द किया।
बेटा मिलने से कुनाल की मां का खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
बच्चे को लेकर परेशान परिजन उनका बेटा सही सलामत मिलने पर धमतरी पुलिस का दिल से आभार व्यक्त किया।
