16 जून से बन्द रेत खदानों में खुलेआम हो रहे अवैध उत्खनन:- चेतन साहू - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Friday, June 23, 2023

16 जून से बन्द रेत खदानों में खुलेआम हो रहे अवैध उत्खनन:- चेतन साहू


 16 जून से बन्द रेत खदानों में खुलेआम हो रहे अवैध उत्खनन:- चेतन साहू



धनेश्वर बंटी सिन्हा


धमतरी:- एनजीटी(राष्ट्रीय हरित अधिकरण 2010) की गाइडलाइन के अनुसार 16 जून से 15 अक्टूबर तक नदी से बालू के उठाव पर रोक रहेगीप्र,देश में कांग्रेस सरकार में जिला प्रसासन मुख बधिर बनकर बैठा है,एक तरफ न्यायालयीन आदेश का पालन नहीं हो रहा है,16 जून से 15 अक्टूबर तक एनजीटी (राष्ट्रीय हरित अधिकरण) 2010 के अधिनियम आदेशानुसार पूरे प्रदेश में रेत उत्खनन बरसात में बंद रहता है पर धमतरी जिले में जगह जगह खुलेआम अवैध रेत का उत्खनन चैन माउंटेन सहित जेसीबी से हो रहा है ओर उक्त आदेश का सीधा उलंघन खनिज विभाग व जिला प्रसासन द्वारा किया जा रहा है! जिस पर जिला खनिज अधिकारियों ने चुप्पी साधी है और जिला प्रसासन मुख बधिर बना बैठा है,आज उत्खनन में नियमो को ताक में रखकर माफियाओं को जिला प्रसासन खुलेआम सरंक्षण दे रहा है जो कतई बर्दाश्त नही किया जायेगा तत्काल सभी जगहों में खदान 15 अक्टूबर तक बन्द हो ,नही तो कलेक्टर ऑफिस धमतरी के घेराव करते हुए खनिज विभाग और जिला प्रसासन को चूड़ी भेंट किया जायेगा,जिनकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रसासन धमतरी की होगी,ज्ञापन कर्ता चेतन साहू,नामदेव राय,शुभम शर्मा,देवेश साहू,रोशन गोस्वामी सहित भाजपा युवामोर्चा के कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

Post Bottom Ad