चुनाव:- त्रिस्तरीय पंचायत आम/उप निर्वाचन के तहत 27 जून को होगा निर्वाचन - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Monday, June 12, 2023

चुनाव:- त्रिस्तरीय पंचायत आम/उप निर्वाचन के तहत 27 जून को होगा निर्वाचन


चुनाव:- त्रिस्तरीय पंचायत आम/उप निर्वाचन के तहत 27 जून को होगा निर्वाचन


धनेश्वर बंटी सिन्हा


धमतरी :- त्रिस्तरीय पंचायत आम/उप निर्वाचन 2023 के तहत आगामी 27 जून को निर्वाचन होगा। इसके तहत आज नाम निर्देशन पत्रों के वापसी हुई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) ने बताया कि नाम वापसी के बाद उप निर्वाचन 2023 में एक पंच (विकासखंड कुरूद ग्राम पंचायत दर्रा वार्ड क्रमांक 2) का उप निर्वाचन होगा, 12 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए है। विकासखण्ड मगरलोड के ग्राम पंचायत बोड़रा के वार्ड नंबर 9 से एक भी नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नही हुआ। इसी तरह विकासखण्ड कुरूद के ग्राम पंचायत सिलघट के सरपंच के लिए भी एक भी नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं हुआ। यह भी बताया गया कि आम निर्वाचन 2023 के लिए विकासखंड कुरूद के ग्राम पंचायत चर्रा, चरमुड़िया एवं नवागांव (उ) में 50 पंच में से 3 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए, शेष 47 पंचों का निर्वाचन होगा। इसके लिए 112 अभ्यर्थी मैदान में है। इसी प्रकार सरपंच के 3 पद क्रमशः चर्रा, चरमुडिया एवं नवागाँव (उ) में होने वाले निर्वाचन हेतु 11 अभ्यर्थी मैदान में है, जिनका निर्वाचन दिनांक 27 जून को होगा।

Post Bottom Ad