फिल्म आदि पुरुष के विरोध में उतरे विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, फिल्म डायरेक्टर एवं कलाकारों का किए पुतला दहन, कर रहे हैं F I R की मांग - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Sunday, June 18, 2023

फिल्म आदि पुरुष के विरोध में उतरे विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, फिल्म डायरेक्टर एवं कलाकारों का किए पुतला दहन, कर रहे हैं F I R की मांग


 फिल्म आदि पुरुष के विरोध में उतरे विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, फिल्म डायरेक्टर एवं कलाकारों का किए पुतला दहन, कर रहे हैं F I R की मांग


धनेश्वर बंटी सिन्हा


धमतरी:- फिल्म आदि पुरुष को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल में इन दिनों काफी आक्रोश देखने को मिल रही है, इस फिल्म को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का कहना है की आदि पुरुष फिल्म जो हमारे सनातन संस्कृति को कुठाराघात पहुंचाने का काम किया है ,हमारे आराध्य देव श्री राम और हनुमान जी को कार्टून के वेष में दर्शया गया है ,जोकी घोर आपत्तिजनक है।और फ़िल्म में हिंदू देवी देवताओं को अब शब्दों का प्रयोग किया करवाया गया है । जो घोर निंदनीय है जिससे हिंदू सनातन संस्कृति का अपमान किया गया है।

जिसका विरोध करते हुए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा कारगिल चौक कुरूद में पुतला दहन किया गया और साथ ही साथ आदि पुरुष के डायरेक्टर और हीरो के खिलाफ बजरंग दल एफ आई आर की मांग कर रहे है।  इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद जिला धमतरी के सह मंत्री रणजीत साहू 

डाकेश्वर साहू बजरंगदल सह संयोजक ,ओम प्रकाश साहू सह संयोजक ,कुँज बिहारी साहू प्रखंड संयोजक, बजरंगदल 

पूर्व गौ रक्षा प्रमुख बादल चन्द्राकर के साथ-साथ काफी संख्या में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post Bottom Ad