ब्रेकिंग :-छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सुबह 5:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक भारी वाहन की एंट्री पर पूरी तरह से बैन, पीएम मोदी की सभा में शामिल होने वाले नागरिकों के लिए अलग-अलग जगह बनाई गई है पार्किंग व्यवस्था,देखे कहा से कहा जाना है
धनेश्वर बंटी सिन्हा
रायपुर:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में करीब 11:00 बजे पहुंचेंगे,
रायपुर में सुबह 5:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक भारी वाहन की एंट्री पर पूरी तरह बैन लगा दिया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी की सभा में शामिल होने पहुंचने वाले आम नागरिकों के लिए अलग अलग जगह पार्किंग व्यवस्था बनाई गई है।
महासमुंद बलौदा बाजार व आरंग की ओर से होकर आने वाले नागरिक राजमार्ग क्रमांक 53 से होकर तेलीबांधा चौक शास्त्री चौक जयस्तंभ चौक आमापारा आश्रम तिराह होकर डगनिया रोड से C S E B मैदान एवं ईदगाह मैदान पार्किंग में अपना गाड़ी पार्क करेंगे।
बस्तर धमतरी अभनपुर से आने वाले नागरिक एवं सदस्य राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 से होकर पचपेड़ी नाका चौक से रिंग रोड 01 से होकर भाटापारा चौक कुशालपुर चौक रायपुर अंडर ब्रिज से लाखे नगर चौक आश्रम तिराह डगनिया रोड C S E B मैदान पार्किंग एवं ईदगाह मैदान में गाड़ी पार्क करेंगे।
दुर्ग से होकर आने वाले नागरिक बीजेपी सदस्य राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 से होकर टाटीबंध चौक G E रोड होकर आयुर्वेदिक कॉलेज पार्किंग सरोना चौक के पास अपना गाड़ी पार्क करेंगे।
बिलासपुर से होकर आने वाले नागरिक भाजपा के सदस्य राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 से सिलतरा नया बाईपास रोड से टाटीबंध चौक से होकर G E रोड से सीधे एनआईटी ग्राउंड पार्किंग में अपना गाड़ी पार का करेंगे।
आम सभा में आने वाले वीआईपी और नेताओं की गाड़ी एनआईटी ग्राउंड बीआरटीएस सिटी बस डिपो और क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड में अपना गाड़ी पार्क करेंगे।
सरकारी गाड़ी डीडीयू ऑडिटोरियम यूनिवर्सिटी के पास मैं अपना गाड़ी पार्क करेंगे।
