धनेश्वर बंटी सिन्हा
महासमुंद:-द्वितीय राज्य स्तरीय कूडो(मार्शल आर्ट)चैम्पियनशिप 28 से 30 जुलाई 2023 को सुभाष नगर कुर्मी भवन दुर्ग मे आयोजित किया गया था ,जिसमें महासमुन्द जिले के 6 खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसमें 4 स्वर्ण एवं 2 रजत पदक कुल 6 पदक प्राप्त कर खिलाड़ियों ने जिले एवं राज्य का नाम रौशन किया। कूडो खेल युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार खेलो इण्डिया एवं भारतीय खेल प्राधिकरण से मान्यता प्राप्त है।प्राप्त जानकारी के अनुसार कूडो(मार्शल आर्ट) स्कूल खेल में शामिल है,जिससे इस खेल से स्कूल के बच्चों को जिला स्तर,राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर खेल के द्वारा जौहर दिखाने का मौका मिलेगा।स्पर्धा में उपेंद्र प्रधान
27वर्ष,अंडर-30, 76 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक,वीरेंद्र कुमार डड़सेना 37वर्ष,अंडर-40, 72 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक, राजेश चक्रधारी 34 वर्ष,अंडर- 40,68 किग्रा में स्वर्ण पदक, योगेश्वरी जगत 18वर्ष,अंडर-20, 56 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक एवं जगन्नाथ साहू 23वर्ष,अंडर-30, 66 किग्रा वर्ग में रजत पदक, रूकमणी रौतिया 18वर्ष,अंडर- 20,,42 किग्रा वर्ग में रजत पदक प्राप्त हुआ। उपेन्द्र प्रधान के मार्गदर्शन में कोच वीरेंद्र कुमार डड़सेना और जगन्नाथ साहू ने टीम की अगवाई की। छत्तीसगढ़ कूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजा कौशल जी ने बताया कि प्रतियोगिता मे 10 जिले से प्रतिभागियों ने भाग लिया और उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया और कुछ महीने मे नेशनल ट्रेनिंग कैप का आयोजन किया जाएगा, ताकि राष्ट्रीय स्पर्धा मे छत्तीसगढ़ के ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को पदक प्राप्त हो सके और खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त हो सके कूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजा कौशल जी ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किये। क्षेत्र के समाज सेवी युवाओं के प्रेरणा श्रोत कूडो(मार्शल आर्ट) एसोसिएशन महासमुन्द के संरक्षक डॉ.सम्पत अग्रवाल जी नीलांचल सेवा समिति बसना एवं पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत बसना जो खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए हर सम्भव प्रयास करते है।अपने क्षेत्र के खिलाड़ियों को आगे बढ़ते देख प्रफुल्लित हो उठे एवं सभी को आशीर्वाद प्रदान कर नेशनल ट्रेंनिंग कैम्प के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दिए एवं सभी विजेता खिलाड़ियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना किये ।

