कुरूद-घनश्याम साहू
कुरुद जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत नारी में गांव के प्रथम नागरिक सरपंच जगतपाल साहू के हाथो आज नाली निर्माण का भूमिपूजन किया गया यह निर्माण पंच थानेश्वर साहू के वार्ड क्रमांक 10 में पवन भास्कर के घर से लेकर प्यारेलाल ब्राह्मण के घर तक बनना है ,वही ग्रामीणों ने बताया कि पहले नाली नहीं होने से आने जाने वाले लोग नीचे जमीन पर फिशल कर गिर जाते थे अब नाली निर्माण होने से इस मोहल्ले वासियों को पानी सुचारु रुप से नाली में निकालेंगे जिससे ग्रामीणों को काफी सुविधा होगी इस कार्य के लिए सरपंच सचिव और पंचायत बाड़ी को ग्रामीण जन धन्यवाद ज्ञापित किया
इस कार्यक्रम में जगत पाल साहू सरपंच,विशाल नगरची सचिव, हेमलाल निषाद रोजगार सहायक,सुखराम सोनकर पंच, रमेश साहू पंच,थानेश्वर साहू , ललती निषाद पंच, खिलेश्वरी पाल पंच, दीपिका साहू पंच, प्यारेलाल शर्मा सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
