राजीव भवन धमतरी में युवा सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Wednesday, October 11, 2023

राजीव भवन धमतरी में युवा सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन


धनेश्वर बंटी सिन्हा


 धमतरी :-राजीव भवन धमतरी में युवा सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन राजीव गांधी युवा मितान क्लब के जिला समन्वयक एवं एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष शुभम साहू के नेतृत्व में आयोजित हुआ ।  कार्यक्रम का शुरुआत अतिथियों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के चलचित्र पर पुष्पर्पित कर एवं राजकीय गीत के साथ हुआ अतिथियों का पुष्प गुच्छ एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा उपस्थित हुए साथ में आलोक चंद्राकर ,क्षितिज चंद्राकर,गुरूमुख सिँह होरा ,सोमेंद्र चटर्जी, मोहन लालवानी, विजय देवांगन ,शरद लोहाना, निशु चंद्राकर ,ओंकार साहू एवं एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राजा देवांगन बतौर अतिथि उपस्थित रहे । 

मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भूपेश बघेल को पुनः मुख्यमंत्री बनाने युवा काफी उत्साहित है, निश्चित तौर पर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 75 प्लस सीटे आएगी और पुनः भूपेश बघेल आने वाले 3 दिसम्बर को मुख्यमंत्री बनेंगे, जिला समन्वयक शुभम साहू ने कार्यकम की जानकरी देते हुये कहा की आने वाले विधानसभा की तैयारी को लेकर विधानसभा धमतरी के युवाओं का बैठक लिया गया साथ ही साथ जो युवा साथी उत्कृष्ट कार्य किए हैं उनको सम्मानित किया गया युवा कमर कस लिए हैं और पुनः कांग्रेस सरकार बनाने व भूपेश बघेल जी को  मुख्यमंत्री बनाने आतुर है । कार्यक्रम का मंच संचालन अंबर चंद्राकर ने किया व आभार वतंजली गोस्वामी ने किया । 

 कार्यक्रम में विजेंद्र रामटेके, परसमनी साहू  ,तुषार चंद्राकर, सोमू साहू, वसंत साहू तेज प्रताप साहू ,राहुल साहू ,इंद्र साहू ,जितेंद्र साहू, अख्तब अली अंबिका सिंन्हा, वीणा देवांगन ,देवेंद्र ध्रुव ,गजेंद्र साहू सहित वरिष्ठ कांग्रेसी,युवा कांग्रेसी व एनएसयूआई के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।

Post Bottom Ad