जिले के विधानसभा चुनाव में जाति वाद को बढ़ावा,पहली बार जिले के तीनो विधानसभा में एक ही समाज के प्रत्याशी आमने-सामने, मतदाताओं में चर्चा व्याप्त - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Saturday, October 28, 2023

जिले के विधानसभा चुनाव में जाति वाद को बढ़ावा,पहली बार जिले के तीनो विधानसभा में एक ही समाज के प्रत्याशी आमने-सामने, मतदाताओं में चर्चा व्याप्त

धनेश्वर बंटी सिन्हा



धमतरी:- धमतरी जिले के तीनो विधानसभा मे इस बार लड़ाई कांटे की रहेगी,वही इस बार जिले के तीनो विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस ने प्रत्याशियों को एक ही समाज से आमने सामने कर दिए है।धमतरी विधानसभा  भाजपा से रंजना डिपेंद्र साहू,तों कांग्रेस से नया चेहरा ओंकार साहू को अपना प्रत्याशी बनाया है। कुरुद विधानसभा मे भाजपा से अजय चंद्राकर तों कांग्रेस से तारिणी नीलम चंद्राकर को अपना प्रत्याशी चुना है, सिहावा विधानसभा मे भाजपा से श्रवण मरकाम  तों वही कांग्रेस से अंबिका मरकाम को चुनावी रण में उतारे है।जिले के तीनो विधानसभा मे ऐसे पहली बार देखने को मिला है जहां देश के दो बड़े राष्ट्रीय पार्टी ने एक ही समाज के प्रत्याशी को आमने सामने किए है। बात करें धमतरी विधानसभा की तो यहाँ भाजपा और कांग्रेस ने साहू प्रत्याशी को मैदान मे उतारा है  कुरुद मे चंद्राकर को और सिहावा मे मरकाम को जिसको लेकर मतदाताओं में चर्चा व्याप्त है,ऐसे मे मतदाता जातिवाद मे भ्रमिक होकर रह जायेंगे की किसे अपना प्रतिनिधि चुने ज्ञात हो की  भाजपा ने पहले अपने सभी प्रत्याशीयों का चयनित कर अपने प्रत्याशियों का नाम उजागर कर दिए थे।लेकिन कांग्रेस आखिरी वक़्त मे अपना प्रत्याशीयों का चयन किए है।इस बार की विधानसभा चुनाव मे जाति वाद को बढ़ावा देखने को मिल रहा है।

Post Bottom Ad