धनेश्वर बंटी सिन्हा
धमतरी:- मगरलोड जनपद क्षेत्र के ग्राम डाभा में लगातार कई वर्षों से राघवेंद्र राग रसिया समूह व समस्त ग्राम वासियों की सहयोग से मानसगान सम्मेलन का आयोजन होते आ रहा है।नव वर्ष की शुभ अवसर पर इस कार्यक्रम को सफल बनाने राघवेंद्र राग रसिया के कार्यकर्ता विगत 2 महीने पूर्व से तैयारी में जुटे हुए हैं, वही जानकारी के मुताबिक इस वर्ष 31 दिसंबर से कार्यक्रम की शुरुआत होगी जो 2 जनवरी 2024 तक चलेगी बताया जा रहा है कि इस वर्ष ग्राम डाभा की पावन धरती पर छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से ख्याति प्राप्त मंडली का आगमन होने जा रहा है वही इस कार्यक्रम की तैयारी में रूपेश चक्रधारी, कीर्तन साहू, किशोर निषाद, करण निषाद, डोशन सिन्हा, चेतन चक्रधारी ,भूपेंद्र निषाद ,रोहित ,आकाश साहू, द्वारिका निषाद, टीकाराम साहू, केसन निषाद ,संतोष चक्रधारी छन्नू विश्वकर्मा ,रवि शंकर साहू, मनबईहा कवि लगे हुए हैं।
