धनेश्वर बंटी सिन्हा
धमतरी:- मगरलोड के सिद्धपीठ मां गायत्री मंदिर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा गृह संपर्क अभियान समिति की ओर से गुरुवार को अक्षत कलश वितरण किया गया. यहां 9 जगहों के लिए अयोध्या से लाया हुआ अक्षत कलश वितरण किया गया. इस कलश का विभिन्न जगहों पर भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान हजारों लोगों की भीड़ देखने को मिली. बाजे गाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई. शोभायात्रा से पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया था. लोग जय श्री राम के नारे के साथ ही नाचते गाते और झूमते नजर आए.
इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रखंड मंत्री रवि कुमार साहू, प्रखंड अध्यक्ष सनत साहू प्रखंड संयोजक छत्रपाल साहू सहसंयोजक तुलेंद्र साहू हर्ष साहू विष्णु साहू मुरलीधर जगत जितेन्द्र साहू अजय साहू भीम यादव छाबीजगत देवेंद्र साहू दीपांशु साहू चंदू पुजारी स्वरूप देशपांडे खिलावन साहू और मगरलोड प्रखंड के सभी बजरंगी भाई उपस्थित रहे
