धनेश्वर बंटी सिन्हा
धमतरी:- जिले के पुलिस विभाग में निरीक्षक एवं उप निरीक्षकों का स्थानांतरण की सूची सामने आई है जिसमें एक बार फिर मगरलोड थाना की कमान राजेश जगत को दिया गया है।
बता दे पूर्व में 30/05/2022 से 13/07/2023 तक मगरलोड थाना का कार्य भार संभाले हुए थे इन 13 माह के अल्प कार्यकाल में मगरलोड क्षेत्र में जुआ सट्टा अवैध कारोबार रोकने में सफल रहे। थाना में पहुंचे फरियादियों आम जनताओ से भी थाना परिसर में समस्या सुलझाने के साथ अपराध मुक्त करने सुझाव व विचार भी लोगों को प्रदान करते है।
मगरलोड क्षेत्र में लगभग 113 गांव और 66 पंचायत आते हैं जिसमें करेली बड़ी चौकी भी शामिल है इस सुदूर वनांचल क्षेत्र को अच्छी तरह से समझते और जानते हैं।
13 माह के अल्प कार्यकाल में राजेश जगत क्षेत्र में जुआ सट्टा अवैध कारोबार को रोकने में सफल रहे थे।
गुंडा बदमाशों एवं अवैध कार्य करने वाले लोगों के लिए खौफ का दूसरा नाम है राजेश जगत।

