मगरलोड में कल होगी मड़ाई मेला का आयोजन, मार्केटिंग सोसाइटी में लगेगी मीना बाजार, - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Saturday, January 27, 2024

मगरलोड में कल होगी मड़ाई मेला का आयोजन, मार्केटिंग सोसाइटी में लगेगी मीना बाजार,


 धनेश्वर बंटी सिन्हा


धमतरी:- छत्तीसगढ़ की पारंपरिक संस्कृति से जुड़े मड़ाई मेला का आयोजन लगातार क्षेत्र के गांव में होता आ रहा है इसी कड़ी में कल 29/01/2024 दिन सोमवार को मगरलोड में मड़ाई मेला का आयोजन रखा गया है मड़ाई मेला के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए और लोगों को कोई भी प्रकार का परेशानी ना हो इसके मद्देनजर इस प्रकार रूट बनाई गई है। मार्केटिंग सोसाइटी में लगेगी मीना बाजार, बाजार चौक में होगी मड़ाई मेला का आयोजन, और रात्रि कालीन होने वाले कार्यक्रम मानपुर मोहला की नाच पार्टी रामलीला मैदान में होगी।

Post Bottom Ad