केन्द्र के समान शीघ्र डी.ए.जारी करे सरकार-डेवेश साहू - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Friday, March 8, 2024

केन्द्र के समान शीघ्र डी.ए.जारी करे सरकार-डेवेश साहू


धनेश्वर बंटी सिन्हा
 


धमतरी:- छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जिला कोषाध्यक्ष एवं कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के ब्लॉक प्रवक्ता डेवेश कुमार साहू ने बताया कि राज्य के शासकीय कर्मचारियों को मूल वेतन का 42 प्रतिशत ही मंहगाई भत्ता मिल रहा है,जबकि केन्द्रीय कर्मचारियों को 46 प्रतिशत डी.ए.भुगतान हो रहा है तथा इसी बीच केन्द्र सरकार द्वारा 4 प्रतिशत की और बढ़ोतरी कर दी गई है अब केन्द्रीय कर्मचारियों को 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा, लेकिन राज्य के कर्मचारी अभी तक 42 प्रतिशत में ही अटके हैं। इससे पहले कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले छत्तीसगढ़ के सभी जिला, ब्लॉक मुख्यालयों में सांकेतिक प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा जा चुका है। लेकिन अभी तक डी.ए.को लेकर कोई फैसला शासन द्वारा नहीं लिया गया है। अब जबकि केन्द्र ने 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी और कर दी है तथा कुल 50 प्रतिशत हो गया है, लेकिन राज्य के कर्मचारी अभी भी 42 प्रतिशत पर ही रूके हुए हैं, जिससे कि राज्य के कर्मचारियों में घोर निराशा व्याप्त है सरकार होली से पहले मोदी की गारंटी लागू कर अतिशीघ्र केन्द्र के समान 50 प्रतिशत डी.ए.देने का आदेश जारी करे जिससे कि कर्मचारियों की होली खुशनुमा रहे और खुशी - खुशी होली पर्व मना सके। संगठन अतिशीघ्र डी.ए.आदेश जारी करने की मांग राज्य शासन से करती है। मांग करने वालों में ममता खालसा , हरीश सिन्हा,नीरज सोन,अमित महोबे,शेषनारायण गजेन्द्र, डेवेश कुमार साहू,लोमश प्रसाद साहू,दयाराम साहू, जयंत साहू, आत्मा राम साहू, मनोज देवांगन,हूमन चन्द्राकर, पदुमलाल साहू,पवन परिहा,बेदराम साहू, झुमुकलाल साहू, दुष्यंत साहू, लुकेश्वर निषाद, महेश साहू, गजेन्द्र साहू, दिलीप कोठारी, गैंदराम धीवर, रामकिसुन नेताम, ईश्वर साहू,गुलाम राम साहू, शेखन साहू,रीमन दीवान, अवध राम साहू, प्रीतम साहू,भुवन लाल साहू,डोमन दास नवरंगे,शिव नेताम,शिव कुमार साहू , दिनेश कुमार साहू,सी.पी.साहू, राकेश कुमार साहू,प्रमोद डड़सेना, आलोक मत्स्यपाल, राणाजी राव रणसिंह,खिंजन लाल साहू,वरूण साहू,दीपक सहारे,रश्मि निर्वाण, धनेश्वरी साहू, कामना केरकेट्टा,भामा साहू, बसन्ती सिन्हा इत्यादि ने मांग की है।

Post Bottom Ad