धनेश्वर बंटी सिन्हा
धमतरी:- जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा, जिला धमतरी के आदेश अनुसार दिनाक 7 मार्च 2024 को संकुल केंद्र मोहदी में संकुल स्तरीय स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,इस आयोजन में संकुल केंद्र मोहंदी के प्राथमिक शाला छिपली की छात्रा कु ताकेश्वरी यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी साला के साथ-साथ अपनी ग्राम पंचायत का भी नाम रोशन किया है, इस प्रतियोगिता के कार्यक्रम में संकुल समन्वयक रुपेश शर्मा शिक्षक ऋषि पटेल, शिक्षक दुष्यंत साहू व श्रीमती पदमनी साहू की ओर से उपहार प्रदान किया गया तथा चयनित छात्र व उनके शाला परिवार को बधाई देते हुए विकासखंड स्तर में बेहतर प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं दी गई।
