धनेश्वर बंटी सिन्हा
धमतरी:- सत्र 2023-24 का वार्षिक परीक्षाफल सरस्वती शिशु मंदिर खिसोरा की परीक्षा परिणाम की घोषणा सोमवार को घोषित किया गया।
प्राथमिक स्तर में कक्षा अरुण में
प्रथम रोक्तिमा, द्वितीय भाविका कक्षा उदय में प्रथम काव्या , कोनिका, द्वितीय उमाशंकर, पूर्वी, अंकित, मयंक, छाया कक्षा प्रथम में प्रथम अनुष्का, द्वितीय भाव्या ,सरस्वती, कक्षा द्वितीय में प्रथम चंद्रप्रभा, द्वितीय संध्या, प्रतिक कक्षा तृतीय में प्रथम त्रिज्योति द्वितीय लीशा
कक्षा चतुर्थ में प्रथम प्रणव द्वितीय पुर्वांश कक्षा पंचम में प्रथम प्रतिभा
साहू, द्वितीय वैष्णवी साहू, तृतीय कुमुद साहू रही। इसी तरह माध्यमिक स्तर में,कक्षा छटवी में प्रथम मोहित साहू, द्वितीय लुभिना साहू, तृतीय योगेश्वरी साहू, युवराज पटेल सातवीं में प्रथम पूनम चेलक द्वितीय लष्मी साहू , तृतीय डुगेश साहू, कक्षा आठवीं में प्रथम भावेंद कंवर, द्वितीय शेषनारायण ,तृतीय रेश्मा साहू
रही।
इस मौके पर मुख्य अतिथि लता साहू , डेरहा, शेखर पटेल, भारतेन्द्र साहू प्रधानाचार्य जागेश्वर कश्यप , ललित पटेल, समस्त आचार्य दीदी जी उपस्थित रहे एवं सभी भैय्या-बहनो के उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
