धनेश्वर बंटी सिन्हा
मगरलोड/धमतरी:- एग्जाम के बाद हर छात्र एवं उनके माता-पिता को उनके रिजल्ट का इंतजार रहता है, कि उनके बेटे या बेटी की 1 साल का मेहनत कितना रंग लाएगी, इसी कड़ी में हम एक ऐसे विद्यार्थी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो, कक्षा छठवीं की छात्रा है अपनी पढ़ाई में L K G से लेकर अब तक लगातार फर्स्ट डिवीजन से पास होती आ रही है।
अभी कक्षा छठवीं में उन्होंने 82% लॉकर गैलेक्सी इंग्लिश मीडियम स्कूल मगरलोड, के साथ-साथ अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है।
इस बच्ची से जब न्यूज चक्रव्यूह ने चर्चा किया तो उन्होंने कहा कि वहां आगे चलकर राजस्व अधिकारी बनना चाहती है, जब हमने इस संबंध में चांद टांडे के पिता कैलाश टांडे से चर्चा किया तो उन्होंने बताया कि वह अपनी बेटी को I A S अधिकारी बनाना चाहते हैं।
इस विद्यार्थी की सफलता के लिए न्यूज चक्रव्यूह हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है।
