रेत की अवैध स्टॉक,1 जेसीबी सहित हाइवा जप्त, गौण खनिज प्रभारी ज्योति सिंग ने की कार्यवाही - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Monday, May 6, 2024

रेत की अवैध स्टॉक,1 जेसीबी सहित हाइवा जप्त, गौण खनिज प्रभारी ज्योति सिंग ने की कार्यवाही


 धनेश्वर बंटी सिन्हा


धमतरी:- अवैध रेत खनन और अवैध भंडारण पर गौण खनिज प्रभारी ज्योति सिंग के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर मगरलोड जनपद के अंतर्गत आने वाले मेघा के अवैध स्टॉक पर कार्रवाई की गई जहा 1 जेसीबी,2 हाइवा

जप्त कर मगरलोड थाना को सुपुर्द किया गया ,साथ ही एक हाइवा को अवैध परिवहन करते बिना पीट पास के जप्त कर बिरेझर थाने को सुपुर्द किया गया।

Post Bottom Ad