अधिवक्ता संघ कुरूद द्वारा मुख्य न्यायमूर्ति से भेंट कर स्थाई कोर्ट की मांग की गयी - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Saturday, August 17, 2024

अधिवक्ता संघ कुरूद द्वारा मुख्य न्यायमूर्ति से भेंट कर स्थाई कोर्ट की मांग की गयी


 धनेश्वर बंटी सिन्हा


धमतरी:-क्षेत्र मे सस्ता व सुलभ न्याय प्रदान हो इस आशय की मांग हेतु अधिवक्ता संघ कुरूद के प्रतिनिधि मण्डल    ने संघ के ,अध्यक्ष मुकेश, साहू के नेतृत्व मे छ.ग उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति से भेंट कर संघ की ओर से मांग रखा गया ।  अधिवक्ता संघ से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2005  मे कुरूद तहसील को व्यवहार न्यायालय प्राप्त हूआ था तब से क्षेत्र के लोगों को दिवानी वाद तथा प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट स्तर के दाण्डिक मामलों मे त्वरित न्याय मिल रहा था । धिरे धिरे परिस्थितियों के बदलाव के सांथ ही सांथ क्षेत्र में बडे़ अपराधों की संख्या बढने तथा दिवानी मामलो के अपील प्रकरणों की संख्या मे वृद्धि होने से अपर जिला व सत्र न्यायालय का एक श्रृंखला न्यायालय कुरूद मे स्थापित किया गया जो कि प्रत्येक माह के द्वितीय सप्ताह मे अपनी बैठकें रखकरक्षन्याय दान मे अपना योगदान दे रहे है ।

लेकिन माह के द्वितीय सप्ताह मे केवल 05 कार्य दिवस ही मिलने के कारण श्रृंखला न्यायालय को प्रकरणों के त्वरित निराकरण मे असुविधा होने लगी है, मामले बढते ही समय कम पड़ने लगा है, जिससे प्रकरण की सुनवाई श्रृंखला न्यायालय के अगली बैठक तक मुल्तवी किया जाता है जिससे दूर दराज से आए पक्षकारों के समय व धन का अपव्यय होता है , इन्ही सारी समस्याओं के उचित निराकरण हेतु अधिवक्ता संघ द्वारा प्रदेश के न्यायिक मुखिया माननीय मुख्य न्यायमूर्ती महोदय, छ.ग उच्च न्यायालय से भेंट कर मांग रखा गया कि कूरूद नगर में कार्यरत अपर जिला सत्र न्यायाधीश के श्रृंखला न्यायालय को स्थाई व निरंतर अदालत के रूप मे स्थापित किया जावे ताकि क्षेत्र के लोगो को सस्ता व सुलभ तथा त्वरित न्याय प्राप्त हो सके ।। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मुकेश साहु से जानकारी प्राप्त हूई कि कुरूद अधिवक्ता संघ से *एक बस* मे संघ के पदाधिकारी सहित संघ के अन्य सदस्य उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश महोदय से भेंट कर संघ की ओर से मांग रखा गया है जिस पर माननीय न्यायमूर्ति द्वारा निकट भविष्य मे उचित निराकरण देते हूए संघ की लिखित मांग पर नोटसीट तैयार करने का आदेश अपने मातहत अधिकारियों को दिए उक्ताशय की मांग हेतु संघ की ओर से संरक्षक ए.पी गोस्वामी, अध्यक्ष मुकेश साहु, उपाध्यक्ष नरेश डिंगरे,कोषाध्यक्ष यशवंत साहू, उपाध्यक्ष महिला भुनेश्वरी साहू,  सहसचिव श्यामशंकर चन्द्राकर,

बी.डी साहु,नरेंद्र साहू,एल.के द्विवेदी,रमेश सिन्हा,गुणवन्त सोलंके,अरविंद गुरू, तरूण यदू,ओ.पी चन्द्राकर, अरविंद गुरू जय प्रकाश साहू,रमेश पाण्डे, जीवराम ध्रुवंशी,जितेन्द्र तेलासी, एस.पी लाम्बा, गुलेश्वर साहू, मनहरण सिंह भारद्वाज, देवचरण साहु थनेंद्र तारक,श्रीमती ईश्वरी तारक श्रीमती नीतु तोडेकर,श्रीमती ममता, सुश्री गुलेश्वरी साहू,  सोनकर,तोषकुमार साहू, आदि अधिवक्तगण सामिल रहे ।

Post Bottom Ad