धमतरी:- गतका एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ के जिला अध्यक्ष बने इंद्रजीत सिंह दिग्वा
गतका एसोसियन आफ छत्तीसगढ़ द्वारा इंद्रजीत सिंह दिग्वा को धमतरी का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया ज्ञात हो कि गतका को स्कूल खेलों में शामिल किया गया है और इसकी भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती है।इंद्रजीत सिंह धमतरी जिले के अलग-अलग ब्लॉकों में विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाते रहते हैं वर्तमान में वह मगरलोड के ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष हैं। इंद्रजीत सिंह दिग्वा ने कहा है कि जो मुझे स्कूल लाइफ से जो भी टास्क मिला है उसे मैंने पूरी लगन से किया है और इस गतका को मैं समर्पित भाव से गांव-गांव तक पहुंचाने का काम करूंगा।
