धनेश्वर बंटी सिन्हा
धमतरी:- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र मगरलोड में क्वांर नवरात्रि के पावन अवसर पर पांच दिवसीय चैतन्य देवियों की झांकी का आयोजन किया गया।चतुर्थ दिवस में झांकी का शुभारंभ मगरलोड नगर पंचायत अध्यक्ष नीतू खिलावन साहू, पार्षद दुर्गा साहू अश्वनी साहू, बी के डामन,जे के साहू, टुमेश्वर, सेवाकेंद्र संचालिका बी के अखिलेश, देविशा बहन के कर-कमलों से दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ किया गया।
इस अवसर पर संस्था से जुड़े लोगो के साथ-साथ अंचल के सैकड़ों लोगो ने झांकी के मनोरम दृश्य आनंद लिए। यह झांकी प्रतिदिन शाम 7:00 बजे से रात्रि 9:30 बजे तक आयोजित होगी।प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र मगरलोड के बी के अखिलेश दीदी एवं बी के टेपचंद ने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर चैतन्य देवियों की झांकी का दर्शन लाभ जरूर प्राप्त करें व उनसे प्रेरणा लेकर मेडिटेशन को अपने जीवन का हिस्सा बनाकर अपनी आत्मा को शांति प्रदान करें ।

