भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ में नगरी निकाय व पंचायत चुनाव कराने से डर रही है:- पार्षद देवेंद्र साहू - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Monday, December 30, 2024

भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ में नगरी निकाय व पंचायत चुनाव कराने से डर रही है:- पार्षद देवेंद्र साहू


 धनेश्वर बंटी सिन्हा


धमतरी/मगरलोड:- कांग्रेस नेता व मगरलोड पार्षद देवेंद्र साहू ने भाजपा सरकार की नीतियों पर तंज करते हुए कहा है कि संविधान के नियमों के अनुसार देश में लोकसभा विधानसभा नगरी निकाय व पंचायत का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है वही देखे तो नगरी निकाय व पंचायत का कार्यकाल लगभग समाप्ति की ओर है,किंतु शासन की ओर से चुनाव को लेकर कोई विशेष तैयारी देखने को नहीं मिल रही है, वर्तमान में देखे तो ज्यादातर नगरी निकाय व पंचायत में कांग्रेस का ही सत्ता है सरकार को हार का डर सता रही है इसलिए चुनाव समय पर नहीं कराना चाहती है, आम जनता के साथ आंख में मिचौली का खेल खेल रही है सरकार, कभी आरक्षण की तारीख को बदल रहा है तो कभी कुछ और।

वर्तमान में देखे तो सरकार की हर योजनाएं विफल नजर आ रही है महतारी वंदन योजना सभी महिलाओं को नहीं मिल पा रही है गैस सिलेंडर की बात की जाए सभी परिवार को ₹500 में देने का वादा भाजपा सरकार ने किया था वह भी विफल रही है हाल में चल रहे धान खरीदी का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है किसान परेशान है कहीं तौल में गड़बड़ी तो कहीं बारदाने को लेकर समस्या देखी जा रही है। बीजेपी की सरकार आने के बाद प्रदेश में कई प्रकार की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है।

Post Bottom Ad