रेनबो इंग्लिश मिडियम स्कूल, करेली छोटी मेघा के बच्चों ने सीखी हमारे लोकतंत्र की वास्तविक प्रक्रिया - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Friday, July 18, 2025

रेनबो इंग्लिश मिडियम स्कूल, करेली छोटी मेघा के बच्चों ने सीखी हमारे लोकतंत्र की वास्तविक प्रक्रिया


 धनेश्वर बंटी सिन्हा


 धमतरी मगरलोड 19/07/2025:- रेनबो इंग्लिश मीडियम स्कूल करेली छोटी मेघा में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के अंतर्गत चुनाव संपन्न हुआ।

बच्चों ने मतदान करके अपने विद्यालय एवं कक्षाओं के प्रतिनिधि का चयन किए।

बच्चों ने चुनावी प्रक्रिया में अपनी अहम भूमिका निभाई –निर्वाचन अधिकारी, पीठासीन अधिकारी, मतदाता मतपत्र से मतदान, मतपेटी में वोट डाले,यह प्रक्रिया बिलकुल असली चुनाव जैसा रहा। 

हमारे लोकतंत्र की वास्तविक प्रक्रिया रेनबो इंग्लिश मीडियम स्कूल में देखने को मिला।

पूरे स्कूल चुनावी उत्साह और लोकतांत्रिक जोश के साथ बच्चों ने जिम्मेदारी और भागीदारी का महत्व को समझा।

सभी छात्रों ने उत्साह ऊर्जा और दृष्टि के साथ उन प्रतिनिधियों का चुनाव करने के लिए अपने वोट डाले जो जिम्मेदारी और जुनून के साथ अपने विद्यालय एवं कक्षाओं का नेतृत्व करेंगे।

Post Bottom Ad