धनेश्वर बंटी सिन्हा
धमतरी 21/07/2025:- जिले से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आया है, एक युवक ने आवास योजना का लाभ नहीं मिलने से हदास होकर कलेक्ट्रेट के सामने आत्मदाह करने की कोशिश की। सुरक्षा कर्मियों की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया।
यह घटना सोमवार की है ग्राम डोमा निवासी करण सोनकर नामक युवक ने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगाने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद सुरक्षा गार्डों ने तत्परता दिखाते हुए युवक को पकड़कर न केवल उसे नहलाया, बल्कि तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया। फिलहाल युवक की हालत स्थिर है और उसका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित करण सोनकर पिछले 6 से 7 बार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिलाने के लिए आवेदन दे चुका था, लेकिन हर बार उसे अनदेखा कर दिया गया। युवक ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत की सरपंच गुंजा साहू के भेदभावपूर्ण व्यवहार और बार-बार नाम काटे जाने से वह मानसिक रूप से टूट गया था। इसी कारण वह कलेक्टर जनदर्शन में अपनी आवाज बुलंद करने पहुंचा और आत्मदाह जैसा कदम उठाने की ठानी।
पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। रुद्री थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं जिला प्रशासन की कार्यशैली और पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।
यह घटना न सिर्फ सरकारी योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन पर सवाल उठाती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि कैसे सिस्टम की अनदेखी किसी को आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर कर सकती है।
