नशे पर कड़ा प्रहार I G रायपुर के निर्देशन में ऑपरेशन निश्चय 2.0 में धमतरी पुलिस का बड़ा अभियान -91 स्थानों पर दबिश - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Friday, September 19, 2025

नशे पर कड़ा प्रहार I G रायपुर के निर्देशन में ऑपरेशन निश्चय 2.0 में धमतरी पुलिस का बड़ा अभियान -91 स्थानों पर दबिश


 धनेश्वर बंटी सिन्हा



धमतरी 19.09.2025 :- नशे पर कड़ा प्रहार I G रायपुर के निर्देशन में ऑपरेशन निश्चय 2.0 में धमतरी पुलिस का बड़ा अभियान -91 स्थानों पर दबिश 4 सूखे नशे के सौदागर, 03 शराब के,02 चाकूबाज,02 वारंटी गिरफतार,43 पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही।

नशे और अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस, अभियान आगे भी जारी रहेगा।

आईजी रायपुर रेंज रायपुर अमरेश कुमार मिश्रा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में धमतरी पुलिस द्वारा आज तड़के सुबह एक विशेष सघन "अभियान निश्चय" चलाकर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 91 स्थानों पर दबिश दी गई।

इस दौरान अलग-अलग कुल 20 टीम बनाकर गुंडा-बदमाश, असामाजिक तत्व एवं मादक पदार्थों के अवैध कारोबारियों पर कड़ी कार्यवाही की गई।



अभियान की प्रमुख कार्यवाही

एनडीपीएस एक्ट

कुल 04 प्रकरण,04 आरोपी गिरफ्तार

जप्त मादक पदार्थ 

 770 ग्राम गांजा

आबकारी एक्ट

 03 प्रकरण, 03 आरोपी गिरफ्तार

97 पौवा अवैध शराब जप्त

प्रतिबंधक कार्यवाही

धारा 170 बीएनएसएस. के तहत - 16 प्रकरण 16 व्यक्ति

 धारा 126- 135 बीएनएसएस. के तहत - 27 प्रकरण  27 व्यक्ति

आर्म्स एक्ट

02 प्रकरण 02 आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही


अन्य कार्यवाही

 02 गिरफ्तारी वारंटी गिरफ्तार,कुल 91 संदेहियों को चेक किया गया।


धमतरी पुलिस का संदेश

धमतरी पुलिस जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने, नशे के विरुद्ध लड़ाई लड़ने एवं गुंडा-बदमाशों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार सघन अभियान चला रही है।

आगे भी ऐसी कड़ी कार्यवाहियां निरंतर जारी रहेंगी।

Post Bottom Ad