भाजपा युवा नेता चेतन साहू ने प्रदेश सरकार के ऊपर साधा निशाना कहा,51 महीने बाद बेरोजगारी भत्ता की आई याद, उसमे शर्तें
धमतरी:- प्रदेश में जब से कांग्रेस सरकार आये है,तब से हर वर्ग इस कांग्रेस सरकार से ठगा महसूस कर रहे है,एक तरफ किसानों के सम्पूर्ण कर्ज माफी की बात कही पर अधिकतर बैंकों के कर्ज माफ नही हुआ,आये दिन अनियमित कर्मचारी रोड में अपनी मांगों को लेकर आये दिन आंदोलन कर रहे है,तो वही युवाओ को बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर जानबूझकर ऐसे नियम शर्ते रखे जिनसे अधिकतर बेरोजगार युवा साथी बेरोजगारी भत्ता से वंचित हो जाएंगे,
जो युवा य जिनके नाम महात्मा गांधी रोजगार गारंटी(मनरेगा) व PMGSY कार्य में गया है य उनका नाम है वो बेरोजगारी भत्ता में पात्र नही है,जो युवा पढाई कर रहे है जिन्हें छात्रवृति मिल रहा है वो पात्र नही होंगे एवम जो युवा साथी का रोजगार पंजीयन दो वर्ष पुराना है वो भी बेरोजगारी भत्ता के लिए पात्र नही होंगे,ऐसे नियम बनाकर कांग्रेस सरकार युवाओ को गुमराह करके छलावा कर रहे है,वही भाजपा युवामोर्चा जिला महामंत्री चेतन साहू ने आगे बताया कि कांग्रेस सरकार चुनावी वोट बैंक के नाम पर बेरोजगारी भत्ता देने की बात कह रही है,जबकि उनके पात्रता नियमो के अनुसार अधिकतर बेरोजगार युवा साथी अपात्र होंगे फिर कांग्रेस सरकार किस बेरोजगार को बेरोजगारी भत्ता देने की बात कह रहा है,अगर कांग्रेस सरकार की मंशा सही होता तो घोषणा किये आज 51 महीने होने को है देना होता तो पूरे चार साल का एक साथ देते पर इन्हें केवल बेरोजगारी भत्ता के नाम पर युवाओ से छल करना है,ताकि फिर से कांग्रेस सरकार बनाये।
