एनएसयुआई की 53 वीं स्थापना दिवस मनाया गया
धमतरी:- जिलाध्यक्ष राजा देवांगन विधानसभा अध्यक्ष अंकुश देवांगन के निर्देशानुसार जिला सचिव भूपेंद्र कंवर एवं ब्लाक अध्यक्ष आयानशेख के मार्गदर्शन में ब्लाक मगरलोड इकाई द्वारा (एन एस यू आई )की 73वी स्थापना दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम में गांधी जी के पुजा अर्चना पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
पेन एव कॉपी बच्चों को बांटकर शिक्षा के महत्व को बताया गया।कार्यक्रम में जिला सचिव एनएसयुआई भेपेंद्र कंवर, ब्लाक अध्यक्ष आयानशेख , उपाध्यक्ष लक्की निर्मलकर, उपाध्यक्ष अजय देवांगन, महसचिव थनेंद्र साहू, मुकुंद कंवर,टुमेश कंवर,भुवन कंवर , चाणक्य कंवर,लेखन कंवर एवं अधिक से अधिक संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।।
