मोहदी में प्याऊ घर से ठंडी पानी पीकर प्यास बुझआएंगे लोग, नवसृजन व्यापारी संघ ने किया व्यवस्था - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Saturday, April 22, 2023

मोहदी में प्याऊ घर से ठंडी पानी पीकर प्यास बुझआएंगे लोग, नवसृजन व्यापारी संघ ने किया व्यवस्था


 मोहदी में प्याऊ घर से ठंडी पानी पीकर प्यास बुझआएंगे लोग, नवसृजन व्यापारी संघ ने किया व्यवस्था


धनेश्वर बंटी सिन्हा 


धमतरी:- इन दिनों बढ़ती गर्मी को देखते हुए नवसृजन व्यापारी संघ मोहदी के द्वारा आने जाने वाले राहगीरों को निशुल्क पेयजल उपलब्ध कराने प्याऊ का शुभारंभ किया गया।

इस जीवन में पुण्य कार्य करने की कई तरीके हैं। उनमें से एक है प्यासे को पानी पिलाना इसी वाक्य को आत्मसात करते हुए नवसृजन व्यापारी संघ ने यह पहल किया है।

व्यापारी संघ के लोगों ने बताया कि गर्मी का महीना दोपहर 2:00 बजे का समय आसमान से मानो आग की बारिश हो रही है धरती तप रही है,इतनी गर्मी में सड़क पर चल रहे राहगीरों का गला सूखा है,ऐसे में उनको ठंडा पानी मिल जाए तो यह उसके लिए अमृत से कम नहीं होगा।

 भीषण गर्मी व तपती धरती ने घर से निकलना मुश्किल कर दिया है। ऐसे स्थिति में प्याऊ सेंटर का शुभारंभ करना बहुत ही नेक पहल है।

Post Bottom Ad