ब्रेकिंग ग्राम पंचायत मोहदी के अतिक्रमण में चल रहा प्रशासन का बुलडोजर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Tuesday, April 4, 2023

ब्रेकिंग ग्राम पंचायत मोहदी के अतिक्रमण में चल रहा प्रशासन का बुलडोजर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात


 ब्रेकिंग

ग्राम पंचायत मोहदी के अतिक्रमण में चल रहा प्रशासन का बुलडोजर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात




धमतरी/मगरलोड:- ग्राम पंचायत मोहदी में हो रहे अवैध अतिक्रमण का चर्चा पूरे क्षेत्र में जोरो से चल रहा था।

जिसे छत्तीसगढ़ भू.रा.संहिता 1959 की धारा 248 के तहत अतिक्रमण की पुष्टि होने पर, अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध बेदखल कब्जा हटाने का आदेश पारित किया था।

अतिक्रमणकारियों को उक्त आदेश के परिपालन में, कब्जा दिनांक 30/03/23 तक हटाने सुनिश्चित करने का आदेश हुआ था।

साथ ही साथ आदेश में यह भी स्पष्ट कर दिया गया था कि अगर अतिक्रमण कारी अपना कब्जा नहीं हटाते हैं तो बलपूर्वक कब्जा हटाने की कार्यवाही की जाएगी।

जिसके चलते ग्राम मोहदी में अवैध कब्जा हटाने प्रशासन की चल रही है बुलडोजर।

Post Bottom Ad