कुरूद अधिवक्ता संघ के इतिहास में पहली बार हुआ सारी पदों में निर्विरोध,चौथी बार कोषाअध्यक्ष का कमान संभालेंगे यशवंत साहू,अध्यक्ष पद को लेकर हो रही है कशमकश लड़ाई
धमतरी/छत्तीसगढ़: -अधिवक्ता संघ कुरूद के निर्वाचन हेतु नियुक्त निर्वाचन अधिकारी बी डी साहू से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 04/04/23 को नामांकन फार्म का वितरण किया गया जिसमें अध्यक्ष पद हेतु दो प्रत्याशी मुकेश साहू एवं रमेश पांडे ने अपना नामांकन फार्म लिया ।
तथा उपाध्यक्ष पद हेतु नरेश डिंगरे, सचिव पद हेतु मोहेंद्र चंद्राकर, सहसचिव पद हेतु श्याम शंकर चंद्राकर , कोषाध्यक्ष पद हेतु यशवंत कुमार साहू, सांस्कृतिक एवम क्रीड़ा सचिव हेतु हेमन्त निर्मलकर ने नामांकन फार्म लिया है सभी पद हेतु दिनांक 05/04/23 को नामांकन जमा किया जावेगा, नामांकन आवेदन फार्म पर दावा आपत्ति दिनांक 06/03/23 एवम नामांकन फार्म वापसी एवं दावा आपत्ति पर निराकरण दिनांक 10/04/23 को किया जावेगा तथा मतदान दिनांक 12/04/23 को सुबह 11 बजे से 03 बजे तक मतगणना एवम परिणाम घोषणा दोपहर 4 बजे से शाम 5 के मध्य किया जावेगा।
