कुरूद अधिवक्ता संघ के इतिहास में पहली बार हुआ सारी पदों में निर्विरोध,चौथी बार कोषाअध्यक्ष का कमान संभालेंगे यशवंत साहू,अध्यक्ष पद को लेकर हो रही है कशमकश लड़ाई - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Tuesday, April 4, 2023

कुरूद अधिवक्ता संघ के इतिहास में पहली बार हुआ सारी पदों में निर्विरोध,चौथी बार कोषाअध्यक्ष का कमान संभालेंगे यशवंत साहू,अध्यक्ष पद को लेकर हो रही है कशमकश लड़ाई


 कुरूद अधिवक्ता संघ के इतिहास में पहली बार हुआ सारी पदों में निर्विरोध,चौथी बार कोषाअध्यक्ष का कमान संभालेंगे यशवंत साहू,अध्यक्ष पद को लेकर हो रही है कशमकश लड़ाई


धमतरी/छत्तीसगढ़: -अधिवक्ता संघ कुरूद के निर्वाचन हेतु नियुक्त निर्वाचन अधिकारी बी डी साहू से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 04/04/23 को नामांकन फार्म का वितरण किया गया जिसमें अध्यक्ष पद हेतु दो प्रत्याशी मुकेश साहू एवं रमेश पांडे ने अपना नामांकन फार्म लिया ।

तथा उपाध्यक्ष पद हेतु नरेश डिंगरे, सचिव पद हेतु मोहेंद्र चंद्राकर, सहसचिव पद हेतु  श्याम शंकर चंद्राकर , कोषाध्यक्ष पद हेतु यशवंत कुमार साहू, सांस्कृतिक एवम क्रीड़ा सचिव हेतु हेमन्त निर्मलकर ने नामांकन फार्म लिया है सभी पद हेतु दिनांक 05/04/23 को नामांकन जमा किया जावेगा, नामांकन आवेदन फार्म पर दावा आपत्ति दिनांक 06/03/23 एवम नामांकन फार्म वापसी एवं दावा आपत्ति पर निराकरण दिनांक 10/04/23 को किया जावेगा तथा मतदान दिनांक 12/04/23 को सुबह 11 बजे से 03 बजे तक मतगणना एवम परिणाम घोषणा दोपहर 4 बजे से शाम 5 के मध्य किया जावेगा।

Post Bottom Ad