राजस्व कार्य में छाया संकट का बादल, 8 सूत्री मांगों को लेकर पूरे प्रदेश भर के पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Tuesday, May 16, 2023

राजस्व कार्य में छाया संकट का बादल, 8 सूत्री मांगों को लेकर पूरे प्रदेश भर के पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर


 राजस्व कार्य में छाया संकट का बादल, 8 सूत्री मांगों को लेकर पूरे प्रदेश भर के पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर


धनेश्वर बंटी सिन्हा



धमतरी:- पूरे प्रदेश भर में पटवारियों के हड़ताल पर चले जाने से राजस्व कार्य एवं आम जनता के कार्य पर संकट का बादल छाया हुआ है।

चुनावी वर्ष में सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति के तहत सोमवार से प्रदेश भर के पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। मगरलोड ब्लॉक के कारगिल उद्यान में पटवारी एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। राजस्व पटवारियों की 8 सूत्रीय मांग है,जिसे पूरा करने अनिश्चितकालीन हड़ताल के माध्यम से सरकार अपनी मांगे सरकार तक पहुंचाने का प्रयास जारी है।

 मगरलोड राजस्व पटवारी संघ  के साथ साथ पूरे प्रदेश भर के पटवारी का कहना है की,

 वेतन पुनरीक्षण और वेतन विसंगति,वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति देने, संसाधन एवं भत्ते में बढ़ोतरी करने, पटवारियों की भर्ती में योग्यता स्नातक किए जाने,मुख्यालय में निवास की बाध्यता समाप्त करने और बिना विभागीय जांच के किसी भी पटवारी पर एफ आई आर दर्ज नहीं किए जाने जैसी मांगें मुख्य मांगे शामिल हैं।

Post Bottom Ad