हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हार्वेस्टर में लगी आग धू-धू कर जलने लगी हार्वेस्टर, छलांग लगाकर ड्राइवर ने बचाई अपनी जान
धनेश्वर बंटी सिन्हा
धमतरी:- मगरलोड ब्लाक के अंतर्गत आने वाली ग्राम परेवाडीह में धान कटाई करने आए हार्वेस्टर, हाईटेंशन बिजली तार की चपेट में आ गई जिससे हार्वेस्टर में आग लग गई आग इतना भयंकर था कि जिस खेत पर हार्वेस्टर चल रहा था वह खेत के पास धुआं ही धुआं उठने लगी, हार्वेस्टर चालक हार्वेस्टर से छलांग लगाकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा, घटना रविवार समय लगभग शाम 5 बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक हार्वेस्टर ग्राम मोहरेंगा निवासी मोतीलाल साहू की बताई जा रही है, जो ग्राम परेवाडीह में किसानों के रवि फसल धान कटाई के लिए आया था। जो धान कटाई के समय बिजली खंभे के हाईटेंशन में टकराने से आग लग गई।
