विधानसभा 56 सिहावा विधायक का मगरलोड क्षेत्र में
दौरा, विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर
धनेश्वर बंटी सिन्हा
धमतरी:- सिहावा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मगरलोड ब्लाक के ग्राम दुधवारा में सिहावा विधायक डॉक्टर लक्ष्मी का आगमन हुआ था जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर के सेक्टर प्रभारी एवं बूथ प्रभारियों की बैठक रखी गई थी।
बैठक में सेक्टर प्रभारी एवं बूथ प्रभारियों के साथ-साथ काफी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे और ग्रामीणों ने अपने गांव के मुख्य समस्याओं को विधायक डॉक्टर लक्ष्मी के पास रखें।
ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होते हुए डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव ने कहा की जल्द से जल्द दूधवारा में हो रही समस्याओं का समाधान किया जाएगा, साथ ही साथ उन्होंने कहा की आगामी विधानसभा चुनाव में आप सभी ग्रामीणों को एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी को सहयोग करने की जरूरत है।
वही बूथ प्रभारी एवं सेक्टर प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहां की ग्रामीणों के बीच में जा करके आप सभी को ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होना अति आवश्यक है ताकि आपके माध्यम से ग्रामीणों की समस्या हमारे पास आ सके और जल्द से जल्द हो रही समस्या का समाधान निकल सके, दूर हो सके।
इस कार्यक्रम में डीहूराम साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, संतोष गायकवाड सेक्टर प्रभारी, नीतू साहू अध्यक्ष नगर पंचायत मगरलोड, सविता सोंम अध्यक्ष महिला कांग्रेस कमेटी नगरी, भूषण साहू ब्लॉक अध्यक्ष नगरी, बिसाहत साहू जोन अध्यक्ष, नारद साहू, बाल गोविंद साहू, डॉक्टर दानी पाल, खिलावन साहू, हीरालाल साहू, सत्या साहू, जीतराम ध्रुव के साथ-साथ कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

