धमतरी जिला के मान बढ़ाने वाले छात्र पीयूष सोनी के घर बधाई देने पहुंचे कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मगरलोड
धनेश्वर बंटी सिन्हा
धमतरी:- जिले में 12 वी,गणित के छात्र ऋषभ (पीयूष)कुमार सोनी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर धमतरी जिले के साथ साथ पूरा मगरलोड क्षेत्र और अपने गौरव ग्राम मेघा का मान बढ़ाया है।
ग्राम पंचायत मेघा के छात्र पियूष सोनी 94% प्रतिशत के साथ, तथा कुमारी मधुबाला साहू शासकीय हाई स्कूल मेघा, अपने क्लास में, 91%प्रतिशत के साथ दूसरा स्थान हासिल किए। जिसको बधाई देने के लिए सोनी निवास पहुंचे,जनपद पंचायत मगरलोड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी C S ध्रुव ,B E O मनीष ध्रुव, मेघा सरपंच शंकर साहू, प्राचार्य सुरेश साहू, संकुल समन्वयक H D हलधर, टीचर, अवध राम साहू, मूलचंद साहू, सभी ने बधाई देकर छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुवे बधाई दिए है।
