ब्रेकिंग:- मगरलोड नगरपंचायत में चल रहा प्रशासन का बुलडोजर,हटाया जा रहा है अवैध अतिक्रमण
धनेश्वर बंटी सिन्हा
धमतरी:- जनपद पंचायत मगरलोड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मोहदी में अब तक का सबसे बड़ा अतिक्रमण प्रशासन द्वारा पूर्व में हटाया गया था। मगरलोड तहसील में नए तहसीलदार गैंदलाल साहू के आने के बाद अतिक्रमण पर बुलडोजर चलना शुरू हो गया है।ग्राम मोहदी के बाद अब प्रशासन का बुलडोजर नगरपंचायत मगरलोड में चलना शुरू हो गया है, कई ऐसे अतिक्रमण है जिसको मगरलोड नगर पंचायत सी.एम.ओ.द्वारा नोटिस दिया गया था लेकिन,अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण नहीं हटाया था जिसके चलते आज दिनांक 12/05/2023 को तहसीलदार एवं सी.एम.ओ के समक्ष अतिक्रमण हटाया जा रहा है।
