,,द केरला स्टोरी,,फ़िल्म देखने पहुँचे दर्शकों का , बजरंगियो ने भगवा गमछा से किया स्वागत
धनेश्वर बंटी सिन्हा
उत्तर बस्तर कांकेर - ,,द केरला स्टोरी,, फिल्म को लेकर बजरंगीयों में एक अलग उत्साह देखने को मिली जहां कांकेर के सीने वर्ल्ड हॉल में लगे ,,द केरला स्टोरी,, देखने पहुंचे सभी दर्शकों को उत्तर बस्तर कांकेर बजरंग दल के सदस्यों ने भगवा गमछा देकर स्वागत किए।और बोले की पहली बार ऐसी फिल्म बनी है जिससे बहन बेटियों की आँखे खुल सकती है आज से सिने वर्ल्ड कांकेर में फ़िल्म लग चुकी है फ़िल्म का पहला शो में बजरंग दल द्वारा अपने दल बल के साथ सेनापति लेकर जय जय श्रीराम के नारे के साथ पहुँचे। फ़िल्म देखने पहुंचे दर्शकों का भगवा गमछा भेट कर स्वागत किए।
विहिप् से वीमल पटेल जिला सहमंत्री ने लोगो को आह्वान करते हुए कहा कि इस फ़िल्म को अपने परिवार के साथ बहन बेटियों को अवश्य दिखाये लवजिहाद, मानव तस्करी और हिन्दू लड़कियो के धर्मान्तरण व शोषण पर बनी फ़िल्म "द केरला स्टोरी" बहन बेटियों का भविष्य बदल सकता है !
इस अवसर पर बजरंग दल से टीकम तारम जिला संयोजक, विजय जैन , देवेश श्रीवास्तव वरिष्ठ कार्यकर्ता , सुरेश तिवारी विभाग धर्म प्रचार प्रमुख , मनोज ठाकुर जिला कार्यकारी अध्यक्ष , वीमल पटेल जिला सह मंत्री , मनोज साहू जिला संपर्क प्रमुख , संदीप श्रीवास्तव, पुरषोत्तम सिन्हा जिला सह मंत्री राघव श्रीवास्तव , हेमंत गिन , चिनमहे लोनहारे , के साथ-साथ बजरंग दल की कार्यकर्ता काफी संख्या में मौजूद रहे।
