पीठासीन अधिकारी द्वारा अधिवक्ता संघ कुरूद के नवगठित कार्यकारिणी को दिलाई गई शपथ
धनेश्वर बंटी सिन्हा
धमतरी:- पीठासीन अधिकारी द्वारा अधिवक्ता संघ कूरूद के नवगठित कार्यकारिणी को मंगल भवन कुरूद मे शपथ दिलाई गई।
सायं 06 बजे,मंगल भवन कुरूद में आयोजित अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में, मुख्य अतिथि विधायक अजय चन्द्राकर ,नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर,
विशेष अतिथि विजय कुमार साहु अपर जिला व सत्र न्यायाधीश,धमतरी वही इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जनक कुमार हिडको जी व्यवहार न्यायाधीश कूरूद द्वारा नवगठित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई।शपथ ग्रहण मे नवीन कार्यकारिणी मे नव निर्वाचित अध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता
मुकेश साहू के सांथ, निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारियों उपाध्यक्ष(पुरूष) नरेश डिगरे
उपाध्यक्ष(महिला) सुश्री भुनेश्वरी साहु ,सचिव मोहेन्द्र चन्द्राकर
सहसचिव श्यामशंकर चन्द्राकर
कोषाध्यक्ष यशवन्त साहू
सांस्कृतिक व क्रिडा सचिव हेमन्त कुमार निर्मलकर
ग्रंथालय तथा कक्ष प्रभारी महेंद्र कुमार साहू,कार्यकारिणी सदस्य
तरूण यदू, हेमंत सिन्हा , एनेन्द्र साहु, जितेन्द्र तेलासी,श्रीमति नीतु तोडेकर, विशेश्वर साहू ,को उनके पद की शपथ दिलवाई गई।

