ब्रेकिंग:-पंचायत सचिव लौटेंगे कल से अपने कार्य पर, मुख्यमंत्री को लिखा स्थगन पत्र, 56 दिनों तक रहा काम बंद कलम बंद - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Tuesday, May 9, 2023

ब्रेकिंग:-पंचायत सचिव लौटेंगे कल से अपने कार्य पर, मुख्यमंत्री को लिखा स्थगन पत्र, 56 दिनों तक रहा काम बंद कलम बंद


ब्रेकिंग:- पंचायत सचिव लौटेंगे कल से अपने कार्य पर, मुख्यमंत्री को लिखा स्थगन पत्र, 56 दिनों तक रहा काम बंद कलम बंद


धनेश्वर बंटी सिन्हा


धमतरी:- छत्तीसगढ़ प्रदेश में चल रहे सचिव संघ के अनिश्चितकालीन हड़ताल अब खत्म हो चुकी है। 56 दिनों तक हड़ताल करने के बाद आज प्रदेश पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष तुलसी साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को स्थगन पत्र जारी किया है। ज्ञात हो कि 16 मार्च 2023 से एक सूत्री मांग शासकीयकरण करने को लेकर काम बंद, कलम बंद के तर्ज पर पूरे छत्तीसगढ़ के सचिव 56 दिवस तक धरना में बैठे हुए थे। 

जहा आज 09 मई 2023 को हड़ताल स्थगन करने पत्र लिखकर सूचना जारी कर कहा गया है कि कल से पंचायत सचिव अपने कार्य में काम पर लौट जाएंगे।

Post Bottom Ad