कांग्रेस सरकार के भेंट मुलाकात,भाजपा सरकार के ग्राम सुराज अभियान के तुलना में शून्य है__चेतन साहू
धनेश्वर बंटी सिन्हा
धमतरी:- प्रदेश के कांग्रेस सरकार के मा.मुख्यमंत्री जी द्वारा भेंट मुलाकात प्रत्येक विधानसभा में हो रहे है भेंट मुलाकात(गोठबात) कार्यक्रम की उक्त कार्यक्रम प्रसासन ओर सरकार का पूरा सेटिंग कार्यक्रम हैं,जिसमे मा.मुख्यमंत्री जी उन्ही व्यक्ति से सवाल जवाब करते है जिन्हें जिला प्रसासन द्वारा पहले से ट्रेनिग दिया जाता है और उन्हें ट्रेनिग में वही प्रश्न के उत्तर देने सिखाते है,जिन्हें मुखिया जी पूछते है और उतना ही प्रश्न मा.मुख्यमंत्री जी उनसे पूछते हैं,हर जगह भेंट मुलाकत केवल गोबर खरीदी,गोबर के खाद,गोबर पेंट की ही बात होगी,इनके अलावा किसी अन्य विषय मे बात नही होती हैं,जबकि गोठान की हालात पूरे प्रदेश में बदत्तर है गोबर के नाम पर केवल भ्रस्टाचार हैं न योजना जमीन है न उनका कोई सार्थक परिणाम देखने को मिलता है, जहां जहां प्रदेश मुखिया जी जाते है वहां बिजली पानी,लीपा पोताई चारे सारी व्यवस्था प्रसासन द्वारा कर दिया जाता है क्योंकि पहले से सेट प्रोग्राम होता हैं,इस भेंट मुलाकात में आम आदमी को अपने बुनियादी सुविधाओं, बिजली, पानी और रोड़ की समस्या को रख नही सकते हैं और न ही प्रसासन के कर्मचारी पटवारी,तहशीलदार,पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों के कमीशन खोरी,अवैध शराब बिक्री,बढ़ते अपराध का शिकायत भी नही कर सकता हैं,ऐसे में सरकार ये भेंट मुलाकात कार्यक्रम का औचित्य ही क्या हैं जब सारे कार्यक्रम सेटिंग ओर तय हुआ है ,आम आदमी मा.मुख्यमंत्री महोदय जी पास अपने जन शिकायत नही रख सकता है!
अंधेर नगरी चौपट राजा कांग्रेस सरकार,वही जिला महामंत्री युवामोर्चा चेतन साहू जी ने बताया कि भाजपा सरकार के ग्राम सुराज अभियान*:-ये भाजपा सरकार में पूर्व मा.मुख्यमंत्री ड्रा रमन सिंह जी नेतृत्व में एक अभियान चलाया गया था जिनका नाम ग्राम सुराज अभियान था जिसमे पूर्व मा.मुख्यमंत्री जी सहित सभी कैबिनेट मंत्री गण किसी भी जिला,विधानसभा के ब्लाक ओर ग्राम में बिना प्रसासन की तय किये और बिना सेटिंग प्रोटोकाल के मंत्री और मुख्यमंत्री जी जाते थे,जिस भी ग्राम में मुख्यमंत्री सहित मंत्री गण जाते थे वहां ग्राम के चौक चौराहे में जो ग्राम के लोगो द्वारा की गईं व्यवस्था पर सम्पन्न किया जाता था उसी में ग्राम का चौपाल लगाकर कार्यक्रम करते हुए आम जनता से सीधे रूबरू होकर उनके समस्याओं का निदान करते थे,कोई पहले से तय कार्यक्रम नही,न कोई सेटिंग बाजी वाले बात, सीधे आम जनता के समस्याओं को वही जन चौपाल में निदान करते थे,चाहे बुनियादी सुविधाए हो,बिजली पानी सड़क पुल पुलिया सहित सारे समस्या तत्काल निराकरण होता था साथ ही कमीशन खोरी सहित दोषी अधिकारी पर भी आन द स्पॉट उस पर कार्रवाई किया जाता था,वास्तव में ग्राम सुराज अभियान बहुत सार्थक और परिणाम वाले अभियान भाजपा सरकार का रहा है,मैं आम जनता से अपील करता हूं कि आप स्वयं भाजपा और कांग्रेस सरकार के कार्यकाल का आकलन करें,जो कार्य वास्तव में पूर्व की सरकार में हुई,बुनियादी सुविधाए,रोड,नाली,सीसी रोड, पूल पुलिया,स्कूल कालेज,बेहतर चिकित्सा जैसे कार्य हुआ,वे सारे कार्य केवल भाजपा की सरकार में हुआ है,वर्तमान कांग्रेस की मा.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की सरकार है,जिनका साढ़े चार साल के कार्यकाल हो गया हैं,न कोई बुनियादी सुविधाएं न कोई विकास न कोई सुविधा,न कोई बेहतर चिकित्सा,न ही बेहतर शिक्षा एवम न ही कोई बेहतर आवागमन के लिए आम जनता को सुविधाएं दे पाया है, दोनो सरकार के कार्य आपके आंखों के सामने है,इसमे कोई कही सुनी नही बाते नही है,कांग्रेस सरकार छतीसगढ़ को गर्त में ढकेल दिया हैं!
