बजरंगियों ने फूका पुतला:- राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का बजरंगियो ने फूंका पुतला,पुलिस के साथ हुई झूमा झटकी - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Thursday, May 4, 2023

बजरंगियों ने फूका पुतला:- राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का बजरंगियो ने फूंका पुतला,पुलिस के साथ हुई झूमा झटकी


 बजरंगियों ने फूका पुतला:- राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का बजरंगियो ने फूंका पुतला,पुलिस के साथ हुई झूमा झटकी



धनेश्वर बंटी सिन्हा



उत्तर बस्तर कांकेर:- कर्नाटक के विधान सभा चुनावी घोषणा पत्र मे राष्ट्रवादी संगठन बजरंग दल को बैन करने की बाते एवं देशभक्त संगठन बजरंग दल की तुलना  आतंकी  संगठन पी एफ आई  से करने का दुस्साहस किया है। राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे और कर्नाटक के कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार के द्वारा कही गयी, साथ ही छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बजरंग दल पर बैन को लेकर बयान बाजी किया गया था ! इसी के विरोध में काँकेर बजरंग दल द्वारा राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे एवम छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला फूंका गया !

बजरंग दल टीकम तारम ने कहा कि हिन्दूवादी संग़ठन बजरंग दल जिन्होंने अब तक लाखो गौ वंश को कटने से बचाया लाखो हिन्दू परिवारों की धर्मांतरण मुक्त कर घर वापसी कराया व धर्म के सम्मान के लिए मर मिटने को तैयार रहने वाला बजरंग दल संग़ठन है यह तक कोविंड 19 कोरोना महामारी के दौर पर बजरंग दल  कार्यकर्ता अपने जान की परवाह न करते हुए हर मुशीबत में साथ खड़ा रहे ! ऐसे अनेको सेवा कार्य करते हैं एवं निस्वार्थ भाव से राष्ट्र धर्म के लिए सदैव बजरंग दल खड़े हैं।

किसी के बयान बाजी से कोई फर्क नही पड़ता हमारी सेना हिंदुत्व का परचम सदैव लहराते रहेगे ।

   रही बात बजरंग दल में बैन लगाने की कोई माई का लाल नही जो बजरंग दल पर बैन लगाये बजरंगी को छेड़ना बंद करे यही गलती रावण ने भी की थी हनुमान की पूछ में आग लगाई पूरा लंका नगरी ही जल गया।

इस मौके पर बजरंग दल विजय जैन , देवेश श्रीवास्तव , मनोज ठाकुर ,  सुरेश तिवारी , मनोज साहू , वीमल पटेल , शेखर जैन , अभिषेक जी , पुरषोत्तम सिन्हा , संदीप श्रीवास्तव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Post Bottom Ad