ब्रेकिंग:- छत्तीसगढ़ फिल्म के सुपरस्टार अनुज शर्मा बीजेपी में हुए शामिल, आने वाले विधानसभा चुनाव में भाटापारा से लड़ सकते है चुनाव
धनेश्वर बंटी सिन्हा
रायपुर:- छत्तीसगढ़ी फिल्मों में अपनी कला का लोहा मनवाने वाले पद्मश्री से सम्मानित एक्टर अनुज शर्मा भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम चुके हैं । विधानसभा चुनाव में अभी 6 महीने का वक्त बचा है ऐसे में एक्टर अनुज शर्मा के बीजेपी में प्रवेश से पार्टी को कितना लाभ होता है यह तो समय ही बताएगा, लेकिन जिस हिसाब से पार्टी कार्यालय में अनुज शर्मा के बीजेपी प्रवेश हुवी है लगता है कि बीजेपी के नेताओं को उम्मीद है कि इस बार अनुज शर्मा विधानसभा चुनाव में एक बड़ी भूमिका निभाते नजर आएंगे।
छत्तीसगढ़ फिल्मों के सुपरस्टार अनुज शर्मा समेत 200 से ज्यादा लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। बीजेपी में शामिल होने वालों में फिल्म डायरेक्टर, कोरियोग्राफर, वकील सहित कई बड़ी हस्तियां शामिल हैं। बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और पूर्व सीएम रमन सिंह की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।
वही आने वाले विधानसभा चुनाव में अनुज शर्मा को भाटापारा से विधानसभा चुनाव लड़ने की अनुमान लगाई जा रही है।
