अपनी बहन बेटियों को लव जिहाद के खतरे से आगाह करना हर माता पिता का कर्तव्य - विजय जैन
धनेश्वर बंटी सिन्हा
उत्तर बस्तर कांकेर - बजरंग दल के विजय जैन द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि लव जिहाद की घटनाये लगातार बढ़ती ही जा रही है जो हम सब के लिए चिंता का विषय है 15 से 22 वर्ष की बहन बेटियां गैर समुदाय के जिहादियों के निशाने पर इसी उम्र की लड़कियां अधिकतर शिकार होती है जिन्हें अपने सही और गलत की समझ नहीं होती समझ न होने के कारण झांसे में आकर महँगी गाड़ी में घुमाना लालच देना शॉपिंग कराना मोबाइल फोन इत्यादि लुभावनी वस्तुएं देकर उनके साथ गलत तरीके से संबंध बनाकर उसके बाद उनको ब्लैकमेल करना सच्चा प्यार का झांसा देकर शादी करना ।
अंधे प्यार के चक्कर मे जब लड़कियां फसती है उसका परिणाम बहुत बुरा होता है हमे फेशबुक वाट्सएप समाचार के माध्य्म से खबर मिलती रहती है जिससे बहन बेटियों की लगातार एक बाद एक दर्दनाक हत्याएं होती जा रही है । अंत में इनकी हत्या कर देना यही इनका मुख्य कार्य है जिसको यह आए दिन अंजाम दे रहे हैं हम सभी को अपनी बहन बेटियों को इन जिहादियों को बचाने के लिए आगे आना होगा लव जिहाद यह एक कैंसर की तरह हमारे राज्य और हमारे देश में तेज़ी से फैल रही है मेरा सभी हिन्दू बहनों से विशेष आग्रह है कि आप सभी इनके संपर्क में ना आए , किसी भी गैर समुदाय के लकड़े या लड़की पर भरोसा ना करें उससे ज्यादा बातचीत ना करें दोस्ती या व्यक्तिगत संबंध जैसे घर पर आना जाना ना करें फिर वह चाहे आपका सहपाठी भी क्यो न हो, साथ में काम करने वाला हो पड़ोसी हो इनसे दूर रहें ।
मैं सभी बहनों के साथ सभी हिंदू भाइयों से भी निवेदन करता हूं कि आप सभी को सावधानी बरतने की आवश्यकता है किसी भी गैर समुदाय के लड़के से ज्यादा मित्रता बढ़ाना, उसको घर पर बुलाना या उसका घर पर आना जाना करना आवश्यक है यदि किसी कारणवश गैर समुदाय के लड़के का घर पर आना जाना हो भी रहा है तो घर की सभी बच्चियों ,महिलाओं और लड़कियों को सावधान रहना आवश्यक है ,नाम बदलकर हिंदू नाम रखकर गैर समुदाय के लड़के हिंदू लड़कियों को फंसाते हैं इसलिए इन लोगों से सावधान रहे । फ़ेसबुक इंस्टाग्राम ,व्हाट्सएप पर किसी भी अनजान व्यक्ति से दोस्ती करना या किसी अनजान व्यक्ति का फोन आए उसे किसी भी प्रकार की नजदीकी ना बढ़ाएं
स्कूल ,कॉलेज , कोचिंग या ऑफिस के बाहर कोई व्यक्ति बाइक लेकर पीछा कर रहा है फोन नंबर मांग रहा है या दोस्ती करने को कह रहा है तो उसे साफ मना कर दे अगर वह फिर भी नहीं मान रहा है तो अपने परिवार भाई पिताजी या किसी भी अपने करीबी को उस विषय में अवगत जरूर कराएं ।

